Netagiri.in—-कोरबा जिले का ग्रामीण इलाका तो पहले ही जंगली हाथियों के भय से थर्रा रहा था अब रिहायशी इलाका भी हाथियों से सुरक्षित नहीं रह गया है. कोरबा के एक उपनगर जैसा स्वरूप धारण कर चुके हरदी बाजार क्षेत्र तक जंगली हाथी पहुंचने लगे हैं. बीती रात हरदी के समीप ग्राम
रेकी के लाल मठिया पारा के समीप लगभग एक दर्जन जंगली हाथी भटकते हुए देखे गए. हाथियों के आने की खबर से ग्रामवासी भयभीत हो गए. एक ग्रामीण हाथियों के कारण घायल भी हो गया है.ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दे दी. वन कर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हिदायत दे रहे हैं कि वह हाथियों से दूर रहें.