Netagiri.in —9/2/2023 जिले की बालको थाना पुलिस ने कबाड़ में बेचने की नियत से डीजल पंप लोहे का पुराना सपाठ प्रेशर प्लेट फ्लाईवेल प्लेट 3 नग पुराना पट्टा एक पुराना एक्साइड कंपनी का बैटरी जिसकी कीमत ₹95000 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए थे और उसे नया रिसदा डेम बाल्को के झाड़ी में छिपा कर रखा था मामले में पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस पतासाजी कर रही थी
तभी मुखबिर से मिली सूचना पर बालको थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफतार किया है उनके पास से
जिसे आरोपी पुरुषोत्तम दास पिता मोहन दास उम्र 22 वर्ष एवं दूसरा विधि से संघर्षरत अपचारी बालक अंकित हो गए के कब्जे से नया रिसदा डेम बाल्को के झाड़ी में छिपा कर बेचने हेतु रखे थेजिसे निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया है
आरोपी —पुरुषोत्तम दास पिता मोहन दास उम्र 22 वर्ष ,दूसरा
विधि से संघर्षरत अपचारी बालक
अपराध क्रमांक 139/2023 धारा 379, 34 भादवी मैं चोरी गए