◆ सकरी क्षेत्रान्तर्गत पत्नि को टुकड़ों में काटकर हत्या के सनसनीखेज प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में भूमिका हेतु आरक्षक सरफराज खॉंन भी चुने गये कॉप ऑफ द मंथ।
【पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।】
● इस कड़ी में माह मार्च 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
विधान सभा सत्र दौरान विधान सभा सेल में बेहतर कार्य हेतु उप निरीक्षक मनीष कांत थाना सिटी कोतवाली, कार्यालय कार्य में बेहतर कार्य हेतु सहायक उप निरीक्षक (अ) श्री राजाराम धु्रव, लधु अधिनियम, प्रतिबंधक कार्यवाही व उत्तर प्रदेश से मय 26 तोला सोना गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका हेतु प्र.आर 505 निर्मल सिंह ठाकुर थाना सिटी कोतवाली, कानून-व्यवस्था एवं विशेष कर नवरात्रि ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य हेतु म.प्र.आर.119 संगीता नेताम थाना सरकण्डा, पचपेढ़ी के दीपक नायक मर्डर में डाग रोजी के साथ सूझबूझ से आरोपी को पतसासाजी हेतु प्र.आर. 132 राममिलन (डॉग हेण्डलर), सकरी क्षेत्रान्तर्गत पत्नि को टुकड़ों में काटकर हत्या के सनसनीखेज प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में भूमिका हेतु आर. 1148 सरफराज खॉंन ए.सी.सी.यु., आकस्मिक चेकिंग दौरान 03 आरोपियों को पकड़ 29 नग मोबाईल बरामदगी हेतु आर. 1236 विकास यादव थाना सिविल लाईन, डायल-112 ईवेंट पर तत्काल पहुॅंचकर पीड़ित को मदद करना, व समय का पाबंद होने हेतु आर. 191 आशीष वस्त्रकार डायल-112 को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा।
【इस अवसर पर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री राहुल देव शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री झा अमन कुमार भापुसे. परिवीक्षाधीन एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।】