*दर्री में नया तहसील भवन बनने से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल**एवं कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने किया नया तहसील भवन का लोकार्पण*
Netagiri.in–सांसद ने लोगों को दर्री के नवीन तहसील कार्यालय के शुभारंभ की दी शुभकामनाएं –
सांसद श्रीमती महंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा नये तहसील कार्यालय के रूप में दिए गए खूबसूरत उपहार के लिए आप सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय के संचालन से राजस्व मामलों का सरलीकरण होगा। लोगों को अपने राजस्व संबंधी कामकाज के निपटारे में आसानी होगी। श्रीमती महंत ने कहा कि कोरबा जिला छत्तीसगढ़ की सबसे सुंदर शहरों में जाना जाता है। इसको देश के मानचित्र में विशेष पहचान प्राप्त है। उन्होंने बताया कि आमजनों की सुविधाओं का ध्यान रखना जनप्रतिनिधियों का प्रमुख कर्तव्य है। हमारा मूलमंत्र जनता की सेवा करना है। राज्य शासन हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना चला रही है। जो कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया की शासन की मंशा शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है जिसके लिए जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् है। उन्होंने सभी को शासकीय योजनाओं से जुड़ने एवं उनका लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा हितग्राहियों को किसान किताब एवं बी-1 वितरित की गई।
अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले ने नवीन तहसील भवन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 71 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील दर्री में कुल 9 राजस्व मंडल, 25 पटवारी हल्का, 1 नगर पंचायत एवं 48 गांव शामिल है। इन गांवों के करीब 67 हजार से अधिक लोगों को तहसील कार्यालय खुलने से सुविधाएं मिलेगी।