कोरबा :रामपुर थाना अंतर्गत केसीसी कंप्यूटर कॉलेज के पीछे बीती रात मुस्लिम महिला आएशा की रक्त रंजित लाश उसके घर पर मिली ।वहीं दूसरे कमरे में पति की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली ।मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है।पति द्वारा पत्नी की हत्या कर खुदखुसी कर लिया गया ।बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जिससे घटना की वास्तविक कारणों की जानकारी मिलेगी ।