कांग्रेस के उम्मीदवार 19 और 20 अक्टूबर को जगदलपुर संभाग से नामांकन दाखिल करेंगे सीएम बघेल होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशी 19 और 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 को दंतेवाड़ा और 20 को जगदलपुर में जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
नामांकन पत्र जमा करने से पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की राजीव भवन में बैठक होगी। मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बुधवार को जगदलपुर सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा के बाद जनसभा को लेकर अंतिम निर्णय लेने की बात जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कही है। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
सीएम बघेल आमसभा में भी होंगे शामिल
आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा में होने जा रही है। मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दंतेवाड़ा में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं।
सीएम बघेल आमसभा में भी होंगे शामिल
आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा में होने जा रही है। मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दंतेवाड़ा में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं।
6 प्रत्याशी ले चुके है नामांकन
दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ एक निर्दलीय बारसूर के पूर्व कांग्रेस के ही नगर पंचायत अध्यक्ष रहे अमूलकर नाग ने भी फार्म ले लिया है। अमूलकर नाग वर्तमान में कांग्रेस के बारसूर ब्लाक अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस के टिकट के 19 दावेदारों में अमूलकर नाग ने भी टिकट की मांग की थी, पर पार्टी ने इस बार भी कर्मा परिवार पर ही भरोसा जताया है। अमूलकर ने निर्दलीय फार्म लेकर कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है।
दंतेवाड़ा विधानसभा
कुल मतदाता 193000
नगरपालिका 3
नगरपंचायत 2
ब्लाक 4
2018 में भाजपा जीती
उप चुनाव में कांग्रेस जीती
किसको कितने मत मिले 2018 में
भाजपा भीमाराम मंडावी 37990
कांग्रेस देवती कर्मा 35818
नंदाराम सोरी सीपीआई 12195
केशव नेताम बसपा 6119
बल्लूराम भवानी आप 4903
जया कश्यप निर्दलीय 3555
भारतीय पंचायत पार्टी 3154 मत हासिल किए थे।