◆ कुरुद पुलिस द्वारा कि गई एक सटोरिया के विरुद्ध 06(क) जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही*
◆ आरोपी द्वारा कुरूद के नया बाजार पुराना स्टेट बैंक के पास खेलाया जा रहा था सट्टा*
◆ आरोपी के कब्जे से 4630/- रूपये नगद एवं सट्टा पट्टी एवं डाट पेन किया गया जप्त*
अवैध शराब,जुआ,सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर
थाना कुरूद पेट्रोलिंग द्वारा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति नया बाजार पुराना स्टेट बैंक कुरूद के पास आम जगह पर लोगों से रूपये पैसा लेकर अंको के आगे हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखाने वाला गैंद लाल सेन पिता रामलाल सेन उम्र 51 वर्ष साकिन बानगर थाना कुरूद जिला धमतरी पकडा गया तथा सट्टा पट्टी लिखाने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये।
आरोपी गैंद लाल सेन की तलाशी लेने पर उसके पास से दो नग लाईनिंगदार कागज में सट्टा पट्टी अंको के आगे लिखा, एक नग पुराना डांट पेन, नगदी रकम 4630/- रूपये मिलने पर आरोपी को सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने समक्ष गवाहन के जप्त कर थाना कुरूद के अप.क्र.109/24 धारा 6(क) छ.ग.जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी गैंद लाल सेन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी-: गैंद लाल सेन पिता रामलाल सेन उम्र 51 वर्ष साकिन बानगर थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सउनि.कमिल चंद सोरी,आर.दीपक साहू आर.महेश साहू का विशेष योगदान रहा।