बिलासपुर 17 मार्च 2023। आजकल के युवाओं में रिल्स बनाने का ऐसा खुमार छाया है। की लोग खतरा मोल लेने से भी नहीं चूक रहे। ताजा मामला बिलासपुर का है। जहाँ एक कालेज छात्र को रिल्स बनाना महंगा पड़ गया। और रिल्स बनाने के दौरान युवक की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक पुरा मामला सरकंडा थाना इलाके के साइंस कालेज का बताया जा रहा है। जहाँ युवक बिल्डिंग में ऊपर चढ़कर दोस्तों संग वीडियो बना रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ और युवक 15 फिट ऊपर से नीचे गिरा।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम शंकर साव था,जो बीसीए सेंकड ईयर में पढ़ाई कर रहा था।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने घटना के पहले का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे युवा बच्चों को सावधानी बरतने मैसेज दिया है