WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

दसवें राउंड तक भाजपा ने बनाई बढ़त

Spread the love

रायपुर, दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने दस राउंड की गणना तक निर्णायक बढ़त बना ली है. भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 20 हजार मतों के अंतर से आगे है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 22038 मत मिले हैं.दसवें राउंड की गणना तक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 42667 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 22038 मत मिले हैं, इस तरह से भाजपा प्रत्याशी 20629 मतों के अंतर से आगे हैं. जिस तरह से चरण दर चरण भाजपा बढ़त बनाते जा रही है, उसमें आगे के 9 राउंड में उसमें ज्यादा बदलाव आने की आशंका कम है.

इस बात का अहसास होते ही मतगणना स्थल पर जुटे कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता रवाना होने लगे हैं. सुबह से मौके पर जमे कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे मायूसी के साथ मतगणना स्थल से रवाना हो चुके हैं. नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे मौके से छंटते जा रहे हैं. दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात सामने आ रही है कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है. महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही.

पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.

दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.

तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.

चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले.

पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.

छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.

सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले.

आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले.

दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!