WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

ब्रेकिंग छत्तीसगढ़…..गबन मामले में नगर पालिका के अधिकारी और कैशियर हुए गिरफ्तार

Spread the love

 

 

Netagiri.in—नगर पालिका परिषद के बहुचर्चित मवेशी बाजार की आय के गबन के मामले में पुलिस police ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोरीस राज सिंह, प्रभारी कैशियर यतेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र कर अन्य संदेही व्यक्तियों के विरुद्ध विवेचना की जा रही है।
सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक तेजनाथ सिंह ने बताया कि अनिल कुमार तंबोली की लिखित शिकायत पर थाने में धारा 420, 408, 409, 467, 468, 471, 34 भादवि 20 दिसम्बर 2023 को अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया था। मामले में टीम गठित कर आरोपी मोरिस राज सिंह तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक व वर्तमान सीएमओ को 18 जुलाई को टीम सहायक उप निरीक्षक शत्रुहन खूंटे द्वारा राहोद जिला जांजगीर चांपा में नोटिस देकर तलब किया गया। तत्कालीन कैशियर मुंगेली यतेंद्र पांडे को नोटिस देकर तलब किया गया।
भू-स्वामियों के पटवारी रिकार्ड में दर्ज त्रुटियों का सुधार करेंगे तहसीलदार पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी मोरीस राज के द्वारा 2022 एवं 2023 में कुल 17 नग मवेशी बकरी बकरा रसीद में वसूली किया गया और कैशियर यतेंद्र पांडेय के पास वसूली रकम एवं कलेक्शन रजिस्टर को जमा किया। मोरिस के द्वारा प्रति में कार्बन रसीद में हेराफेरी की, उसे गायब किया। अत: धारा 201 जोड़ी गई। कैशियर यतेंद्र पांडेय के द्वारा भी जमा रसीद को पेश नहीं करते हुए मोरिस राज सिंह के अवकाश अवधि में रसीद क्रमांक 129 रामभजन यादव के नाम से जारी रसीद बुक में मवेशी बाजार वसूली की रकम को मोरिस राज एवं उसका सहायक शशांक डेविड एवं कैशियर यतेंद्र पांडेय के द्वारा साठगांठ कर कैश बुक में दर्ज किया गया। आरोपी मोरिस राज सिंह, यतेंद्र पांडे के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है, जिसमें संदेही आरोपियों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!