WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Shichhaक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिकबिलासपुर

ब्रेकिंग…अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट से कलेक्टर और डीईओ जारी हुआ वारंट… आदेश के 2 साल बाद भी नहीं की कार्यवाही…मामला ग्रेच्यूटी भुगतान का

Netagiri.in—बिलासपुर 19 मार्च 2023। ग्रेच्यूटी भुगतान के अवमानना प्रकरण में नोटिस के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर दुर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया। याचिकाकर्ता एस० भास्कर राव अनुदान प्राप्त स्कूल भिलाई में सहायक शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए किंतु उन्हें ग्रेच्यूटी का भुगतान नहीं करने पर उन्होंने नियंत्रण अधिकारी के समक्ष याचिका प्रस्तुत की।

याचिका में उनके पक्ष में 10,00,000/- ग्रेच्यूटी देने का निर्देश दिये किंतु उक्त भुगतान नहीं होने पर नियंत्रण अधिकारी ने संपत्ति कुर्क कर राशि दिलाने हेतु आरआरसी कलेक्टर दुर्ग को जारी किया है, किंतु लंबे समय बाद भी कुर्की कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव के माध्यम से एक रिट याचिका प्रस्तुत की, जिसमें हाईकोर्ट ने 60 दिवस के भीतर आर०आर०सी० कार्यवाही पूर्ण ग्रेच्यूटी भुगतान सुनिश्चित करने की निर्देश दिया।

8 फरवरी 2021 को कलेक्टर दुर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिये थे, किंतु 2 वर्ष बाद भी आर०आर०सी० कार्यवाही नहीं की गयी जिस पर अवमानना याचिका दायर की गयी, जिसकी सुनवाई पश्चात् कलेक्टर दुर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को नोटिस जारी किया गया था। किंतु उसके बाद भी वो न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। न ही उनकी ओर से कोई उपस्थित हुआ, जिसके पश्चात् न्यायमूर्ति पी०सेम कोशी की अदालत में पुनः सुनवाई हुई एवं उपरोक्त दोनों अवमाननाकर्ता कलेक्टर दुर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को न्यायालय में उपस्थित रहने हेतु जमानती वारंट जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!