छत्तीसगढ़: महिला बैंक मैनेजर ने किसानों के खातों से उड़ाए 1.03 करोड़ रुपये, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
दुर्ग 18 मई 2025। दुर्ग जिला में सहाकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक पर करोड़ों रूपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये पूरा मामला सहकारी केंद्रीय बैंक भिलाई तीन की सेवा सहकारी समिति सोमनी का है। यहां की महिला प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और लिपिक पर गबन का गंभीर आरोप लगा है। जिनके द्वारा किसानों के खाते से करीब एक करोड़ 3 लाख रूपये का आहरण कर गबन किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से ही महिला प्रबंधन फरार हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पुरानी भिलाई के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकातय में बताया गया है कि सहकारी बैंक की प्रबंधक रही नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानन शिर्के और अतरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा ने कूटरचना कर किसानों के खाते से करोड़ों रूपये का गबन किया गया।
शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच किया तो कई चैकाने वाले खुलासे हुए। वहीं दूसरी तरफ इस मामले के उजागर होने के बाद यहां के किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि उनके मेहनत की कमाई से एक एक पाई जोड़कर पैसा सहकारी केंद्रीय बैंक में विश्वास के साथ जमा करते हैं। उनके जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी मेहनत की कमाई पर ही डाका डाला है। किसानों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।