छत्तीसगढ़ कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी एवं रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा का स्वागत,अभिनंदन किया गया।

वही कार्यक्रम के दौरान संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने कुटुंब न्यायालय कोरबा का पूरे माह नियमित संचालन करने,करतला में न्यायालय भवन का निर्माण करने तथा दर्री तहसील मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय की स्थापना करने की मांग किया। वही चीफ जस्टिस गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में संघ की मांग पर शीघ्र विचार कर निर्णय का आश्वासन दिया। वही जिला अधिवक्ता संघ कोरबा में वकालत व्यवसाय में युवा अधिवक्ताओं के रूझान की सराहना की तथा उन्हें खूब मेहनत करने को कहा। वही अधिवक्ता भवन कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश डी एल कटकवार, कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित कोरबा के समस्त न्यायाधीश,प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला अधिवक्ता संघ के सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने किया।