WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिकोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया तहसील कार्यालय दीपका का शुभारंभ

Spread the love

पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से दीपका क्षेत्र के नागरिकों को कटघोरा तहसील का नही लगाना पड़ेगा चक्कर

प्रशासनिक सुविधाएं भी मिलेंगी बेहतर ढंग से

तहसील शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर-एसपी हुए शामिल

कोरबा 17 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन तहसील कार्यालय दीपका का शुभारंभ किया। दीपका में नई तहसील के बनने से राजस्व प्रशासन के माध्यम से विकास कार्यों को गति मिलेगी। दीपका को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र की जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल

सकेंगी। इसके साथ ही किसानों को जनहितकारी योजनाओं का भी बेहतर लाभ मिलेगा। राजस्व कार्यों के लिए अब दीपका क्षेत्र के लोगों को 15 से 20 किलोमीटर दूर कटघोरा तहसील नहीं जाना पड़ेगा। दीपका तहसील में 16 पटवारी हल्के व 25 पंचायतों के 45 गांव शामिल हैं। इसके अंतर्गत 86 हजार 352 लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नवीन तहसील के शुभारंभ होने से राजस्व मामलों का तेजी से निपटारा होगा। साथ ही लोगों को आसानी से शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। तहसील कार्यालय दीपका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने कहा कि दीपका तहसील बन जाने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। तहसील शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने कहा की पूर्ण दीपका तहसील बन जाने से तहसील में शामिल राजस्व ग्रामों का तेजी से विकास होगा ,राजस्व कार्यों के लिए भू -स्वामियों, किसानों को लंबी दूरी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। दीपका तहसील में शामिल गांवों का चंहुमुखी विकास होगा। पूर्ण तहसील बन जाने से नामांतरण, फौती, बंटवारा के राजस्व प्रकरण तेजी से निराकृत होंगे। दीपका औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भूविस्थापितों एवं एसईसीएल प्रबंधन के विस्थापन, नौकरी ,मुआवजा व अन्य प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी आयेगी।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कँवर, प्रभारी एसपी श्री उदय किरण, कटघोरा एसडीएम श्री कौशल तेंदुलकर, सीएमओ श्री भोला सिंह ठाकुर, दीपका तहसीलदार श्री के के लहरे सहित क्षेत्र के नागरिक गण मौजूद रहे।

  उल्लेखनीय है की  विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  दीपका को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी। इसी के फलस्वरूप आज जिले के 11वे तहसील के रूप में दीपका तहसील का विधिवत शुभारंभ किया गया।  दीपका तहसील के उत्तर में कटघोरा, दक्षिण में जांजगीर-चांपा जिले का बलौदा, पूर्व में दर्री और कोरबा, पश्चिम में हरदी बाजार तहसील की सीमा है। दीपका नई तहसील में नगर पालिका दीपका और एसईसीएल की गेवरा और दीपका खदान हैं। जमीन अधिग्रहण और कई मामलों को लेकर लोगों को कटघोरा जाना पड़ता था। बिरदा क्षेत्र के ग्रामीणों को तो 15 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। कटघोरा तहसील का सबसे दूरस्थ ग्राम कटसीरा एवं भाठीकुड़ा है। जो तहसील मुख्यालय कटघोरा से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। वर्तमान में  तहसील दीपका से उक्त ग्राम की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है इस तरह दीपका के तहसील के रूप में अस्तित्व में आने से इन गांवों के ग्रामीणों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों हेतु तहसील आने के लिए 20 किलोमीटर का कम फासला तय करना पड़ेगा। जिससे जनता की समय एवं धन की भी बचत होगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!