
पाली तानाखार के विधायक माननीय मोहितराम ग्राम पंचायत चैतमा को उपतहसील खुलवाने के संबध में ग्रामीणों के साथ बैठक में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे कहा कि उपतहसील कार्यालय खुलने से ग्राम पंचायत चैतमा का विकास के साथ साथ आसपास के गांवों को सुविधा मिलेगा, चैतमा को उपतहसील बनाए जाने पर राजस्व संबंधी कार्य कराने के लिए आसपास के जनताओं को आसानी होगा विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा कि गांव में उपतहसील कार्यालय का खुलना विकाश की एक नई कड़ी है। इसके माध्यम से क्षेत्र का धीरे धीरे निश्चित रूप से विकाश होगा तथा ग्रामीणों की समस्याओं का तत्कालिक

निराकरण हो पाएगा गांव में राजस्व संबधी नामांतरण ,सीमांकन ,के कार्य कराने में तथा जाति निवास बनवाने के कार्य कराने में आसानी होगी ,आज के इस बैठक में विधायक मोहित राम केरकेट्टा के साथ जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंह , कांग्रेस के वरिष्ठ डीके आदिले , अमूल भारिया विधायक प्रतिनिधि एकनाथ बंजारे जी, गरुण सिंह कंवर ,लालसिंह कंवर जी ,अनवर खान , सहित अनेक कांग्रेसी जन एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे बैठक उपरांत

चैतमा के बुधराम मरावी के लड़के का सांप काटने से मृत्यु हो गया थी जिसके जानकारी मिलने पर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे विधायक केरकेट्टा ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर मृतात्मा को शांति हेतु प्रार्थना कीये और परिवार जनों को ढाढस बंधाया तथा5000 हजार रुपये सहयोग राशि परिवार जनों को प्रदान किये