आमजन ने अधिकारियों को कहा आए दिन घटना दुर्घटना प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं जल्द समाधान करें
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का गौरव पथ मार्ग के मामला को लेकर जिलास्तरीय बैठक हुई संपन्न
दीपका/गेवरा:-
24 अगस्त 2022 बुधवार को अचानक लगभग सुबह 11 बजे आमजन के साथ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं अन्य संगठन व कुछ पार्टी के द्वारा दीपका होते हुए चाकाबुड़ा वासरी एवं पावर प्लांट के लिए कोयला लादेन गाड़ियों की परिचालन को एकाएक गौरव पथ मार्ग को कई घंटों जाम कर मांग करने लगे की धूल डस्ट आए दिन घटना दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इस पर तत्काल एसईसीएल जिला प्रशासन संज्ञान लेकर कोयला लादेन की गाड़ियों की परिचालन को रोक व बंद करके बाईपास मार्ग में परिवर्तन किया जाना चाहिए ।
वही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला सह-संयोजक उमा गोपाल ने कहां कि जब गौरव पथ मार्ग का निर्माण किया जा रहा था तब यहां की आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए यह मार्ग निर्माण कराया गया था लेकिन दीपका के कुछ स्वार्थी लोंगो के कारण आम जनमानस की विनाश को ही विकास बताते रहे हैं और कोयला लादेन की गाड़ियों की परिचालन में अपना सहमत देते रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ सालों पूर्व जिला प्रशासन के आदेश व निर्देशों से एसईसीएल के द्वारा विजयनगर सीटीआई ऑफिस के पास बाईपास मार्ग का निर्माण कराया गया क्योंकि गौरव पथ मार्ग पर कई घटना दुर्घटना हुई जिसके वजह से कई परिवार के सदस्य अपना खो दिए लेकिन स्वार्थी लोगों के कारण आज भी बदस्तूर कोयला लादेन की गाड़ियों की परिचालन यथावत है ऐसा ही कोयले लादेन की परिचालन जारी रहेगा तो मजबूरनवंश आम जनता को लेकर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल दीपका गेवरा महाप्रबंधक व प्रशासन की होगी ।
आम जनमानस ने अफसरों को कहा कोयला लादेन की गाड़ियों से उड़ने वाली धूल डस्ट और आए दिन स्कूली बच्चे के लिए खतरा बनी रहती है इस पर तत्काल एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन कोयला लादेन के गाड़ियों को बाईपास मार्ग में परिवर्तन कर त्वरित निराकरण करें ।
दीपका के गौरव पथ मार्ग की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की जिलास्तरीय बैठक संपन्न हुई
दीपका में बड़े गाड़ियों की संचालन मुख्य मार्ग दीपका के गौरव पथ रोड के लिए मोर्चा घेराबंदी एवं नाकेबंदी को तेज करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों के द्वारा 25 अगस्त 2022 गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक कर गौरव पथ पर परिचालन से दीपका क्षेत्र के आम जनमानस छोटे-छोटे स्कूली बच्चे कॉलोनियों में रहने वाले कॉलोनी की रहवासियों और प्रतिदिन आसपास के हजारों की संख्या में आने जाने वाले जनमानस धूल डस्ट और अनेकों प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तथा दीपका के आम जनमानस की सुविधा के लिए यह मार्ग को निर्माण कराया गया था लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण जिनके वजह से कई परिवार अपना सदस्य खो दिए है और आए दिन घटना दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की जिला स्तरीय बैठक में इस मार्ग को पूर्णता बंद कर बड़े गाड़ियों की परिचालन के लिए बाईपास मार्ग का निर्माण किया गया है गौरव पथ मार्ग को बायपास मार्ग में परिवर्तन कर बड़े गाड़ियों की संचालन की मांग को सर्वसम्मति से आगामी 5 सितंबर 2022 सोमवार को दीपका के गौरव पथ रोड पर बेरिगेट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ।
प्रेषक
ललित महिलांगे
मीडिया प्रभारी
गेवरा दीपका