WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

कुसमुंडा खदान में देर रात ड्राइवर पर जानलेवा हमला, मरा समझकर आरोपी छोड़कर भागे, हालत गंभीर, secl हॉस्पिटल से एनकेएच में किया गया रिफर,… रोड सेल में काम कर रही कंपनी के कर्मचारी हैं आरोपी

Netagiri.in—–कुसमुंडा खदान में देर रात रोड सेल में लगे कोयला दलालों द्वारा कुसमुंडा खदान में कोयला उत्खनन में लगी नियोजित ठेका कंपनी नीलकंठ के ड्राइवर गिरधारी लाल नामदेव को कोयला दलालों द्वारा मारा गया है सूत्रों के जरिए बताया जा रहा है कि कल 11 अप्रैल 10:00 बजे घटना को अंजाम देने वाले 10 से 12 आरोपी जोकि कुसमुंडा

पार्षदअमरजीत सिंह के रोड सेल का काम देखते हैं उनके द्वारा कोयला डंप करने को लेकर गिरधारीलाल नामदेव को हमारा होने तक मारा गया और उसकी मौत हो चुकी समझ छोड़कर भाग गए
गंभीर रूप से पीड़ित चालक नामदेव को प्रारंभिक चिकित्सा हेतु कुसमुंडा एसईसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे कोरबा एनकेएच रिफर कर दिया है स्थिति अभी भी उसकी गंभीर बनी हुई है


कोयला खदानों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आए दिन मारपीट और बलवा जैसी घटना होती रहती हैं राजनीतिक दल से जुड़े कोयला दलालों के चलते गरीब ट्रक चालक और मजदूर बेवजह मारपीट जैसी घटनाओं का शिकार होते हैं
फिलहाल मामले में नियोजित ठेका कंपनी नीलकंठ के द्वारा घायल ड्राइवर गिरधारी लाल नामदेव के ऊपर जानलेवा हमला को लेकर कुसमुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!