netagiri.in कोरबा 11 मार्च 2024/राज्य शासन की महत्वकांक्षी कार्यक्रम कृषक उन्नति योजना अंतर्गत कोरबा जिले में कटघोरा के कृषि उपज मण्डी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पाली ब्लॉक के केराझरिया, कोरबा के भैंसमा, पोड़ी-उपरोड़ा के सिरमिना और करतला मुख्यालय में कृषक उन्नति अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर किसानों के खातों में बोनस राशि अंतरित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी कटघोरा में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय करेंगी।