Netagiri.in—कोरबा जिले के थाना पासान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्री के आश्रित ग्राम सोहार घुटरा क्षेत्र की बम्हनी नदी जो एमसी और जीपीएम जिले को जोड़ती है यहां कल सिर्री निवासी 55 वर्षीय दल प्रताप सिंह मरकाम पिता मंगल सिंह मरकाम कल शाम राशन पानी लेने गया हुआ था जहां वापसी में नदी पार करते समय तेज भाव मैं बह गया काफी खोजबीन के बाद आज सुबह उसकी डेड बॉडी कुछ दूर आगे पत्थरों में फंसी मिली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
बताया जा राकेश नदी में स्कूली बच्चे भी नदी पार कर जाते हैं और काफी समय से यहां पर पुल की मांग की जा रही है जिसके लिए पुलिया निर्माण को दो बार बजट में भी शामिल किया जा चुका है लेकिन आज पर्यंत तक यहां पुल बनाने का कार्य नहीं किया गया