WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़राजनीति

एनटीपीसी कोरबा की हठधर्मिता के चलते 43 सालों से नौकरी रोजगार से वंचित है भूविस्थापित अब जिला मुख्यालय में बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर , 70 के दशक में ली गई जमीन पर आज तक नौकरी नहीं मिलने से हैं नाराज

Chattisgarh Korba 16/8/2022 _____एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा जारी सूचना के अनुसार पिछले 43 वर्षों से प्रभावित भूविस्थापितों को नौकरी नहीं दी जा सकी है। लगातार संघर्षरत भूविस्थापितों ने 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी प्रबंधन व प्रशासन को दे दी थी मांगे पूरी नहीं होने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं


भूविस्थापितों ने बताया कि एनटीपीसी कोरबा द्वारा सन् 1978-79 में विद्युत प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण के समय जारी आम सूचना 4 सितम्बर 1979 के अनुसार कहा गया था कि राष्ट्रीय विद्युत ताप परियोजना निगम ने सिद्धांत: यह स्वीकार किया है कि प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को जिनकी भूमि परियोजना हेतु अधिग्रहित की गई है, क्रमिक रूप से शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं के आधार पर रोजगार एवं नौकरी प्रदान किया जावेगा। विस्थापितों ने बताया कि कुल 307 विस्थापित प्रभावित थे जिनकी जमीनें अधिग्रहित की गई उसमें से मात्र 38 लोगों को ही स्थाई नौकरी एनटीपीसी प्रबंधन दे पाया है और बाकी 269 स्थापित अभी भी अपने-अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं दादा से शुरू हुई नौकरी की लड़ाई बाप और अब पोते तक आ गई लेकिन 43 साल पूरे होने के बाद भी अभी मात्र आश्वासन ही मिलता रहा है आश्वासन यह की परियोजना का निर्माण कार्य जैसे-जैसे बढ़ता जावेगा, रोजगार के अवसर भी बढ़ते जावेंंगे एवं तदनुसार लोगों को भी क्रमिक रूप से रोजगार प्रदान किया जावेगा। एक साथ सभी के लिए रोजगार मुहैया कराना असंभव है और न ही किसी परियोजना में ऐसा हुआ है।
उपरोक्त आम सूचना के आधार पर ग्राम चारपारा के भूविस्थापितों लक्ष्मण लाल कैवर्त, प्रहलाद केवट, पीकराम केवट, अर्जुन देवांगन, सुनील कुमार केवट, राजकुमार केवट, उमेंद पटेल तथा अनुप केवट द्वारा एनटीपीसी कोरबा में स्थाई नौकरी के लिए विगत 43 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में भू-विस्थापितों को 15 दिवस में नौकरी देने के लिए विगत 4 जुलाई को कार्यपालक निदेशक एनटीपीसी कोरबा के नाम पत्र भेजा गया लेकिन एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन के द्वारा मॉंगों पर ध्यान नहीं दिया गया और ना ही किसी प्रकार की जानकारी दिए जाने से भू-विस्थापित आक्रोशित हैं।
भूविस्थापितों ने बताया कि 16 अगस्त से हड़ताल की सूचना पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा 8 और 10 अगस्त को नौकरी संबंधी बैठक बुलाई गई लेकिन नौकरी के विषय को छोड़कर दूसरे मांगों पर चर्चा की गई। नौकरी देने पर सहमति नहीं होने से अब भूविस्थापित आज 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से तानसेन चौक पर सहपरिवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!