WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिकराजनीति

ट्रांसफर होने के बाद भी रिलीव नहीं की गई प्रभारी सीईओ जनपद कोरबा इंदिरा भगत, कलेक्टर से हुई शिकायत, प्रदेश सरकार का आदेश दरकिनार…. जिले के पांचो जनपदों में जुगाड़ के सीईओ पर भी खड़े किए सवाल

Spread the love

 

 

Netagiri.in—-कोरबा जिले के जनपद कोरबा में पदस्थ प्रभारी सीओ श्रीमती इंदिरा भगत के कार्यशैली एवं अकुशल व्यवहार से नाराज महिला जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20श्रीमती मोनिका भगत ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखते हुए प्रभारी सीईओ इंदिरा भगत को लेकर शिकायत प्रेषित की है जिसमें कहा गया है कि

 

जनपद पंचायत कोरबा की कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत (सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा (छ०ग०)) का स्थानांतरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदेश कमांक 131 दिनांक 06.03. 2024 द्वारा जनपद पंचयत मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा किया गया है। किन्तु उन्हें कार्यमुक्त ना कर जनपद पंचायत कोरबा का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। महोदय जी कोरबा एक आदिवासी जिला होने के कारण आदिवासी विभाग का मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किये जाने का प्रावधान है, किन्तु जिले के पांच जनपद पंचायतो में से तीन जनपदो में पंचायत विभाग के अधिकारियों को अस्थाई प्रभार जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है, जो कि अनुचित है, जनपद पंचायत कोरबा की सी.ई.ओ. श्रीमती इंदिरा भगत से ब्लॉक से संबंधित जानकारी मांगे जाने पर भी प्रदान नही किया जाता रहा है व पूर्व में 15 वें वित्त राशि व जनपद विकास निधि की राशि का फर्जी प्रस्ताव अनुमोदन कर सदस्यों की जानकारी के बिना दलालनुमा लोगो के साथ मिलकर राशि को मनचाहे पंचायतो में विकास कार्य के नाम से लेकर अनैतिक कार्य किया गया जिसकी शिकायत पूर्व में दिनांक 03.07.2024 को आपके समक्ष मेरे द्वारा की गई थी, लेकिन अभीतक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही व यहां तक की जांच की कार्यवाही भी प्रारंभ नही की जा सकी ।

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि उपरोक्त विषय को ध्यान रखकर जनपद पंचायत की कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत को तत्काल कार्यमुक्त कर स्थानांतरीत स्थान में भेजने का कष्ट करें, एवं पूर्व में मेरे द्वारा किये गये शिकायतों की जांच एवं कार्यवाही करें

आकाशी जिला कोरबा में केंद्रीय एवं राज्य सहित विभिन्न योजनाओं का किया जाना है संचालन

कोरबा जिला आकांक्षी जिला में आता है जिसमें अधिकांश ‌ग्रामीण बाहुल्य इलाकों में निवासरत है जिनमें अधिकांश आदिवासी और पहाड़ी कोरबा आते हैं जिनके लिए केंद्र एवं राज्य की विशेष योजनाओं का संचालन किया जाना है और जिसे एक अनुभवी अधिकारी ही अमली जामा पहना सकता है लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था को देखें तो जिले के तीन जनपदों में प्रभारी सीईओ बनाया गया है जनपद पंचायत कोरबा, जनपद पंचायत करतला और जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में प्रभारी सीईओ जनपद पंचायतों काम का संभाल रहे जिसमें जनपद कोरबा में एपीओ पोस्ट की महिला कर्मचारी को जनपद सीईओ का प्रभार दिया गया है जिन्हें की पंचायती कामकाजों का अनुभव नहीं है जिसे लेकर बार-बार जनपद सदस्यों में नाराजगी देखी गई है उसके पहले भी और शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजी जा चुकी है वहीं श्रीमती इंदिरा भगत का ट्रांसफर 6 मार्च 2024 को जनपद पंचायत मालखरौदा किया जा चुका है जहां वे प्रभारी जनपद सीईओ का पद संभालेगी लेकिन शासन के आदेश के 6 महीने बाद भी इंदिरा भगत को रिलीव नहीं करना साफ तौर पर शासन के आदेशों को दरकिनार करना साबित हो रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!