Chhattisgarh Korba कोरबा जिले के जनपद करतला के ग्राम पंचायत सा जापानी में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा फर्जी रसीद कैश मेमो के माध्यम से 1 लाख 75 हजार राशि आहरण कर भ्रष्टाचार अंजाम दिया गया है मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर ने जनपद पंचायत करतला सीईओ को मामले में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक से वसूली करने एवं
वित्तीय अनियमितता के मामले में एफ आई आर दर्ज कराने आदेश जारी किया है मामले में जनपद सीईओ करतला सीमा पात्रे द्वारा सरपंच रोजगार सहायक एवं सचिव को नोटिस जारी अनियमितता की राशि जमा करने 21 सितंबर तक का समय दिया है राशि जमा करने के बाद भी वित्तीय अनियमितता के आरोप पर तीनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही गई है पंचायती राज में व्यवस्था सुधार करने जिला पंचायत सीईओ द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है