WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देश

पहले भारत से रिश्ते हुए खराब, अब ट्रंप से मिली धमकी; डर के मारे अचानक अमेरिका क्यों पहुंचे कनाडाई पीएम

Spread the love

अमेरिका ,भारत से रिश्ते खराब होने के बाद अब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को अमेरिका से भी संबंध बिगड़ने का डर सता रहा है। अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा सरकार को धमकी दी थी, जिसके बाद से ट्रूडो घबराए हुए लग रहे हैं। इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रंप की टैरिफ बढ़ोतरी की धमकी के बाद आज ट्रूडो अचानक अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच गए।

ट्रूडो के कार्यालय के अनुसार, कनाडाई पीएम का अमेरिका जाने का कोई शेड्यूल नहीं था, वो अचानक ही डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में पहुंचे। समाचार एजेंसी रायटर ने एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बताया, ट्रूडो को ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट जाने के लिए फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित एक होटल से निकलते हुए देखा गया।रायटर के अनुसार, ट्रूडो और ट्रंप आज साथ में डिनर करेंगे और कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। दोनों की बातचीत को गुप्त रखा जाएगा। हालांकि, इसपर ट्रूडो के कार्यालय और ट्रंप के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्रंप ने सीमा संबंधी चिंताओं के चलते कनाडा से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि वो पद संभालते ही सबसे पहले कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसद टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि ये देश ड्रग्स और अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाते।

दूसरी ओर मेक्सिको, कनाडा और चीन के अधिकारियों ने चेताया है कि अगर ट्रंप भारी लगाते हैं तो इससे उनके साथ जुड़े देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान होगा, मुद्रास्फीति बढ़ेगी और नौकरियां कम होंगी। बता दें कि कनाडा की अर्थव्यवस्था को कोई भी नया झटका ट्रूडो की परेशानियों को बढ़ा सकता है, क्योंकि पहले ही उनकी लोकप्रियता धीमी अर्थव्यवस्था और देश में महंगाई के चलते कम हुई है। सर्वेक्षणों से पता चलता है कि ट्रूडो की लिबरल पार्टी अक्टूबर 2025 के अंत तक होने वाले चुनाव में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी से हार सकती है। यही कारण है कि ट्रूडो आनन फानन में अमेरिका पहुंचे क्योंकि वो ट्रंप से रिश्ते खराब नहीं करना चाहते हैं।

कनाडा के रिश्ते पहले ही भारत के साथ बिगड़ गए हैं। दरअसल, खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद दोनों देशों के संबंध खराब हुए हैं। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि इसमें भारतीय राजनयिक का हाथ है, जिसके बाद भारत ने एक्शन लेते हुए कनाडा के राजनयिक वापस भेज दिए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!