गौरेला-पेंड्रा: निवेश के नाम पर छल! सपनों के सौदागर ने बुना ऐसा जाल कि हजारों लोग बन बैठे शिकार! ‘हेजेस फंड’ नामक फर्जी निवेश योजना के जरिए प्रहलाद राठौर ने प्रदेशभर में मचाया हड़कंप – अब पुलिस की गिरफ्त में!
हाई रिटर्न का झांसा, ज़िंदगी की कमाई पर डाका!
आकर्षक रिटर्न्स का सपना दिखाकर राठौर ने आम लोगों को ठगी के ऐसे जाल में फंसाया कि कई पीड़ितों ने अपनी ज़मीनें तक बेच डालीं। मेहनत की गाढ़ी कमाई ‘हेजेस फंड’ के नाम पर ऐसे डूब गई, जैसे समंदर में कंकड़!
शुरुआत में मुनाफा, फिर सबकुछ साफ!
शातिर राठौर ने पहले कुछ लाभ देकर भरोसा जीता, फिर जब निवेश बढ़ा – पैसे गायब, कंपनी बंद, और लोगों की ज़िंदगी तबाह!
कानून का शिकंजा कसता जा रहा है!
प्रहलाद राठौर के खिलाफ IPC की धारा 420 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज। अब तक गौरेला और पेंड्रा थानों में 5 से ज्यादा FIR! पुलिस कर रही डिजिटल लेनदेन, मोबाइल डेटा और बैंक खातों की गहन जांच – काले धन को सफेद करने की साजिश का भी शक!
क्या राठौर अकेला था? या है पूरा नेटवर्क?
शुरुआती जांच के मुताबिक, यह सिर्फ एक व्यक्ति की ठगी नहीं – मामला हो सकता है एक संगठित आर्थिक अपराध गिरोह का हिस्सा! प्रदेशभर में कई निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की कड़ियाँ जुड़ रही हैं।
सवाल जो हर पीड़ित के दिल में उठ रहे हैं:
क्या मेहनत की कमाई वापस मिलेगी?
क्या सभी आरोपी सामने आएंगे?
क्या प्रदेश में ऐसे अन्य फर्जी निवेश मॉडलों का भी होगा पर्दाफाश?
सरकार और एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है – अब देखना है कि यह खेल कहां तक फैला है और न्याय की डगर कितनी लंबी होगी!
अभी तो यह आग सुलगी है – कब ज्वाला बनेगी, वक्त बताएगा!