
Netagiri.in-..–कोरबा। कोरबा जिले के पाली थाना के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के बुडबुड कोयला खदान में गाड़ी लोड को लेकर एसएन ग्रुप और तर ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल गुट में जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद पिछले कई महीनो से चल रहा था और आज विवाद इतना बढ़ गया कि एसएन ग्रुप के लोगो ने रोहित जयसवाल पर चाकू से वॉर कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वही रोहित जायसवाल के ग्रुप से भी हमला किया गया जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई है
सूत्रों के माने तो हालत काफी संवेदनशील हो गए हैं ट्रांसपोर्टरों अपने परिवारवालों के साथ घर में ताला जड़ के फरार हैं
बता दें कि एसईसीएल की कोल माइंस में काले हीरे की तस्करी को लेकर लंबे समय से ट्रांसपोर्टरो के बीच विवाद चलते रहता है। आज पाली थाना क्षेत्र के बुडबुड कोल माइंस में ट्रांसपोर्टरों के बीच हुए खूनी संघर्ष में रोहित जायसवाल की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल के साथ एसपी सिद्दार्थ तिवारी मौके पर पहुंच गए है। और सभी पुलिसकर्मियों को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए मुस्तादी से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं