WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कोरबा को टीबी मुक्त बनाने हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाने के दिए निर्देश पीवीटीजी वर्ग के निवासरत सभी 45 ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से बनाए टीबी मुक्त : कलेक्टर

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनजागरूकता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने किया निर्देशित* स्कूल व आश्रम-छत्रावास के विद्यार्थियों को कक्षा एक से दी जाएगी टीबी की जानकारी कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित

Spread the love

 

कोरबा को टीबी मुक्त बनाने हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाने के दिए निर्देश

पीवीटीजी वर्ग के निवासरत सभी 45 ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से बनाए टीबी मुक्त : कलेक्टर

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनजागरूकता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने किया निर्देशित*

स्कूल व आश्रम-छत्रावास के विद्यार्थियों को कक्षा एक से दी जाएगी टीबी की जानकारी

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित

कोरबा 23 जुलाई 2024/ जिला स्तरीय टीबी टास्क फोर्स समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोरबा जिला को टीबी मुक्त बनाने के दिशा में रूट बनाकर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जाए। उन्होंने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत सभी 45 ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से टीबी मुक्त बनाने हेतु प्रभावी कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस हेतु इन पंचायतों में प्राथमिकता से स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही। साथ ही जिले के सभी ग्रामीण और स्लम क्षेत्रों में भी हेल्थ कैम्प आयोजित कर टीबी संक्रमितों का स्क्रीनिंग करने एवं आमजनों को टीबी के लक्षणों और उपचारों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा एक से और आश्रम छात्रवासों में विद्यार्थियों को टीबी के सम्बंध में जानकारी प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिजनों को टीबी के विषय में जागरूक कर सके।
टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने स्कूल और आश्रम-छात्रावासों में लगातार 6 माह तक टीबी और सिकलसेल के संबंध में विद्यार्थियों में जागरूकता हेतु पाठ कराने और बच्चों को दी जाने वाली जानकारी के संबंध में राइटअप उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले ग्राम सभाओं में भी टीबी और सिकलसेल के संबंध में जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करने के निर्देश दिए। समिति की बैठक में जिले में टीबी और सिकलसेल के मरीजों को जागरूक करने तथा बीमारी की जाँच और उपचार के संबंध में बनाई गई रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि टीबी का मुफ्त में उपचार होता है। सभी जाँच और दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, सीएमएचओ डॉ एस एन केशरी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीबी राज्य स्तरीय सलाहकार डॉ रितु कश्यप, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर पिरामिल स्वास्थ्य श्री फैज रजा खान, जिला क्षय अधिकारी डॉ जी एस जात्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, खनिज अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
/सुरजीत/

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!