
Netagiri.in—+कोरबा/दीपका:- एसईसीएल दीपका परियोजना के ठेका कंपनी कलिंगा के कर्मचारी कान्हा अहीर को कंपनी में टीपर ऑपरेट,एवं सबसे अत्यधिक ट्रिप व 98% कार्य पर उपस्थिति होने पर कलिंगा कंपनी ने उन्हें उत्कृष्ट कर्मचारी के श्रेणी के सूची में शामिल किया, है,SECL दीपका के द्वारा SECL एवं ठेका कंपनी कलिंगा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन दीपका खदान के व्यू प्वाइंट पर रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री,भारत सरकार श्री सतीश चंद्र दुबे के हाथों कान्हा अहीर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर कोल इंडिया के सीएमडी, एरिया के जीएम अधिकारी गण सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और अधिकारी गण मौजूद रहे कान्हा अहीर के इस उपलब्धि पर उनके परिवार एवं साथियों में उत्साह देखा जा रहा हैं।