खरसिया ,सड़क पर बिना डरे जुआ खेलने वालों की तो बता दें कि कई बार जुआ फड पर मारपीट, चाकूबाजी की घटनाएं देखने-सुनने में मिलता है । पुलिस जुआरियों पर कार्रवाई करती है पर जुआरी, जुआ खेलने से बाज नहीं आते हैं । घरवालों की गाढी कमाई या कर्ज लेकर जुआ फड पर बैठे रहते हैं जिन पर कार्यवाही होना चाहिए और कार्यवाही हो रही है । बता दें कि कल खरसिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अंजोरीपाली नहर पार मेन रोड किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश लेकर जुआ खेल रहे है जिस पर खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चारों ओर से खरसिया पुलिस के स्टाफ ने घेर लिया, पुलिस ने मौके पर जुआरियों के 2 जुआ फड से जुआरी- गंगाधर राठौर, राजेश राठौर, कन्हैया राठौर निवासी पुरानी बस्ती खरसिया, सुरेश कुमार टंडन, अच्छेदास महंत निवासी फगुरम को जुआ खेलते पकड़ा है जिनके पास और उनके जुआ फड से नगदी रकम 26000 और 52 पत्ती ताश की गड्डी की जब्ती की गई है, जुआरियों पर थाना खरसिया में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सौरभ द्विवेदी, एएसआई पृथ्वीराज मोहंती, हेड कांस्टेबल शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, साविल चंद्रा, मुकेश यादव, सिदार सिंह शामिल थे ।