
netagiri.in—–कोरबा जिले के बाकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 7जून को एक आदिवासी किसान के साथ थाना परिसर में भाजपा नेत्री द्वारा अपने साथियों के साथ लात घुसे बरसाते हुए गाली गलौज का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है मीडिया में खबर चलने के बाद रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने मामले को संज्ञान लिया है और पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र लिखते हुए भाजपा नेत्री के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा कि आदिवासी किसान के ऊपर यह बर्बरता शर्मनाक है जबकि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री है थाना परिसर में भाजपा नेत्री द्वारा कानून को अपने हाथ में लेना समझ के परे है
video dekhiye
⊥
जिसकी हम भरशक निंदा करते हैं और कड़ी से कड़ी करवाई भाजपा नेत्री ज्योति दास महंत एवं उनके साथियों के ऊपर करने की मांग करते हैं
वही टीवी चैनलों ,सोशल मीडिया एवं अखबारों पर खबर प्रकाशित होने के बाद मामले में अभी तक किसी तरह की पार्टी स्तर या प्रशासनिक स्तर पर महिला नेत्री सहित अन्य दोषियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है