Netagiri.in–कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के छूरी में बीती रात छूरी निवासी सुभाष देवांगन की हत्या कर दी गई सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस एवं डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जांच में जुटी है बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय छुरी निवासी सुभाष देवांगन को कल रात 12:30 बजे चौक में बैठे देखा गया था इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश झोरा घाट रोड से लगे रावण मैदान कोसा आफिस के पास झाड़ियों में देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी है सूत्र बता रहे हैं कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है सुभाष देवांगन दूसरे समाज की युवती से संपर्क में था तो वहीं कुछ अपराधिक तत्वों से भी सुभाष देवांगन की कहासुनी होने की आशंका बताई जा रही है फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
Related Articles
ड्रग सप्लाई में कोरबा की युवती और महासमुंद का युवक हुआ गिरफ्तार अन्य संलिप्ततों की पुलिस कर रही जांच
December 9, 2022
प्रदेश के छात्रावासों में दो हज़ार सीटों की वृद्धि होगी मुख्यमंत्री श्री साय ने किया आठ करोड़ रुपए से अधिक लागत से बने पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ
August 3, 2024
Check Also
Close