WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़

हरदीबाजार सेक्टर में मनाया गया पोषण पखवाड़ा, गर्भवती महिला की गोदभराई से लेकर रंगोली-मेहंदी प्रतियोगिता तक रही धूम

Spread the love

महिला बाल विकास विभाग हरदीबाजार परियोजना के सेक्टर हरदी बाजार में आज दिनांक 22.4.2025 को पोषण पखवाड़ा मनाया गया जिसमें।मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जयसवाल विशिष्ट अतिथि सनिता अनिल टंडन अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्री लोकेश्वर कंवर जी शांतिलाल धीवर जी अमरनाथ कौशिक जी सुपरवाइजर सपना विश्नोई जी हेमलता साहू, भगवती साहू कार्यकर्ता राधा जयसवाल किरण श्रीवास ,मीना ,शिवकुमारी के साथ साथ अन्य सभी कार्यकर्ता सहायिका ,हितग्राही बहने प्रभा श्याम ,तिहारिन बाई ,राजकुमारी रात्रे एवम किशोरी बालिका में बबली, मंजू ,ममता अन्य सम्मलित थी साथ ही साथ स्थानीय व्यंजनों एवं शाक सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं गर्भवती महिला का गोद‌भराई जिसमे पुष्पलता टंडन बहन का किया गया ,

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सोनम द्वितीय दुर्गेश्वरी श्रीवास एवम मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम सुमन द्वितीय में पम्मी को मुख्य अतिथियों के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में महिलाओं एवं हितग्राहियों को जीवन के हजार दिन के महत्च, बच्चों को जंक फूड से दूर रखने के उपाय साथ साथ घर में हम स्व निर्मित व्यंजन बनाने हेतु जानकारी, C. MAM प्रबंधन माड्‌यूल पोषण देकर एप में बेनिफिसरी लॉगिन के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथि के साथ साथ सभी के द्वारा कुपोषण के मुक्ति हेतु पोषण प्रतिज्ञा ली गईकार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकितामुकेश जायसवाल, जनपद सदस्य श्रीमती सनिता अनिल टण्डन सरपंच श्रीमान लोकेश्वर कंवर जी के द्वारा उद्बोधन दिया गया परियोजना हरदीबाजार के समस्त पर्यवेक्षक एवम सेक्टर हरदीबाजार के समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्रामीण जन बच्चे उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!