WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत, CRPF ने समय रहते पहुंचाई मदद

Spread the love

दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि, पिकअप में 24 लोग सवार थे। हादसा अरनपुर थाना इलाके में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मासा मड़कम (12) और सोढ़ी कोयदो (20) की मौत हुई है। दोनों गोंडेरास के रहने वाले थे, जो ताड़मेटला गए थे। हादसे के बाद 231 बटालियन के कैंप के जवानों ने घायलों की जान बचाई।

CRPF के डॉक्टरों ने पहले मौके पर ही घायलों का प्राथमिक इलाज किया।
CRPF के डॉक्टरों ने पहले मौके पर ही घायलों का प्राथमिक इलाज किया।

अब जानिए कैस हुआ हादसा ?

दरअसल, शनिवार दोपहर 24 लोग पिकअप वाहन से ताड़मेटला से गोंडेरास गांव लौट रहे थे। इसी बीच कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही CRPF 231 बटालियन के जवान और अफसर मौके पर पहुंचे।

जवान ने बच्चे को CPR देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!