WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
देशराजनीति

मुद्रा योजना के 10 साल पूरे: पीएम मोदी बोले – ‘बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे…’

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 वर्ष पूरे होने पर देशभर के लाभार्थियों के साथ अपने आवास पर संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों की कहानियां सुनीं और योजना से आए जीवन के बदलावों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इस योजना के कारण उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना ने देश के लाखों छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। उन्होंने लिखा, “आज जब मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हो रहे हैं, मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जिनके जीवन में इस योजना की बदौलत सकारात्मक बदलाव आया है। इस एक दशक में मुद्रा योजना ने कई सपनों को साकार किया है और उन लोगों को सशक्त बनाया है जिन्हें पहले कभी वित्तीय सहायता नहीं मिल पाई थी।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गत 33 लाख करोड़ रुपये बिना किसी गारंटी के ऋण के रूप में दिए गए, जिससे लाखों लोगों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ने का अवसर मिला। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं ने सबसे अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाया है, जिससे महिला सशक्तिकरण को भी बल मिला है।

इस दौरान पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान मुस्कुराते हुए कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने इतने लोगों को लोन दे दिया, क्या इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे? तो मैं कहता हूं—बोल दूंगा, इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे…”। इस बयान पर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में आत्मीयता दिखी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!