हनुमान जन्मोत्सव में किया प्रसाद वितरण
मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोनू सिंह भारत जी के निर्देशानुसार एवं श्री रामू राव जी प्रदेश अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में श्री राजकुमार मोदी जिला अध्यक्ष- कोरबा की टीम द्वारा दिनाँक 12/04/2025 को श्री शिव , हनुमान मंदिर ,पावर हाउस रोड कोरबा में प्रातः 11.00 बजे पूजा आरती कर भोग लगाया गया तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे तक श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लगभग 2000 भक्तों और राहगीरों को प्रसाद एवं जल का वितरण किया गया।
एवं उपस्थित सदस्यों को प्रसाद का पैकेट प्रदान किया गया l उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम, कोरबा की महापौर माननीय श्रीमती संजू देवी राजपूत द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सजन अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल श्री अशोक अग्रवाल, श्री राज सिंघल, श्री प्रमोद अवस्थी , श्री विनय मोदी, श्री जितेंद्र पांडे , श्री मोनू पालीवाल, श्रीमती विद्या अग्रवाल, श्रीमती मंजू मोदी एवं अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।