कोरबा: हसदेव नदी में नहाने उतरा टेलीकॉम इंजीनियर दो दिन से लापता, SDRF ने शुरू की तलाश
कोरबा। हसदेव नदी में नहाने के दौरान एक टेलीकॉम इंजीनियर लापता हो गया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के चिचोली देवरमाल की है, जहां उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी आदर्श सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। नदी में नहाने के दौरान वह भंवर में फंस गया और तब से लापता है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम लगातार दो दिनों से उसकी तलाश कर रही है।
क्या है मामला?
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि आदर्श सिंह एक निजी टेलीकॉम कंपनी में टावर इंस्टॉलेशन का काम करता था। मंगलवार को वह अपने दोस्तों के साथ हसदेव नदी के टापू पर पिकनिक मनाने पहुंचा। इसी दौरान नहाने के लिए पानी में उतरने पर वह नदी के तेज बहाव और भंवर में फंस गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।
एसडीआरएफ जुटी तलाश में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। नदी का पानी तेज बहाव में होने के कारण अभियान में बाधा आ रही है। एसडीआरएफ की टीम विशेष उपकरणों की मदद से लापता इंजीनियर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।