WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़

ठगी और दुष्कर्म का आरोपी निकला दूल्हा, पुलिस ने शादी से पहले पकड़ा

Spread the love

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शादी के मंडप में चल रही हल्दी रस्म के दौरान पुलिस ने अचानक एंट्री मारी और दूल्हा बनकर बैठे SIB के प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी को भरी महफिल में सबके सामने गिरफ्तार कर लिया। हल्दी लगे चेहरे के साथ मंडप से गिरफ्तार किए जाने की घटना ने रिश्तेदारों और मेहमानों को हैरानी में डाल दिया।

दरअसल, हेड कांस्टेबल पर नौकरी का झांसा देकर करीब 6 लाख रुपये की ठगी करने और एक युवती के साथ लंबे समय तक दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप है। यही नहीं, एक दिन पहले ही उसके खिलाफ फर्जी नियुक्ति आदेश देने की दूसरी FIR दर्ज की गई थी।

पुलिस को जैसे ही आरोपी की लोकेशन की जानकारी मिली, टीम ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर मंडप से ही बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उस समय हल्दी की रस्म चल रही थी और शाम को बारात निकलने की तैयारी थी। रिश्तेदार और मेहमान पूरी तरह स्तब्ध रह गए जब पुलिस ने मंडप में पहुंचकर दूल्हा बने मरावी को पकड़ लिया।

दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले ही मरावी के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में उस पर तीन गोपनीय सैनिकों से आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने और फर्जी नियुक्ति आदेश देने का आरोप था। जांच में ये नियुक्ति आदेश फर्जी पाए गए, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

गौरतलब है कि बहादुर सिंह मरावी का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ा रहा है। हेड कांस्टेबल पर पहले भी आरोप लगे हैं, लेकिन हर बार कार्रवाई से बचते रहा। लेकिन इस बार पीड़ितों की शिकायत और सबूत इतने मजबूत थे कि प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा। इस मामले में कवर्धा एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!