Chttishgath korba 8/9/2022___ छत्त्तीसगढ़ में छापेमारी की आंच बस्तर पहुंची। कोरबा जिले में पदस्थ रहे माइनिग डिप्टी डायरेक्टर एस एस नाग जो कि हाल ही में कोरबा जिले से ट्रांसफर होकर जगदलपुर पदस्थ हुए हैं और कोरबा जिले में कोयला एवं रेत के अवैध कारोबार के चलते सुर्खियों में रहे हैं आज, उनके घर आईटी का छापा पड़ा है धरमपुरा के रामा रिसीडेंसी कालोनी में मारा गया छापा। रायपुर और रायगढ़ के बाद जगदलपुर बस्तर में बड़ी कार्यवाही। छापेमार कार्यवाही के बाद जांच जारी है
