छत्तीसगढ़ कोरबा कांग्रेस प्रदेश सह सचिव रूबी तिवारी के मार्गदर्शन एवं युवा नेता नौशाद खान के नेतृत्व में इस प्रोग्राम को सफल किया गया
युवा कांग्रेस बालको द्वारा मिनीमाता स्कूल के समीप स्थित मिनीमाता जी के मूर्ति पर फूल चढ़ाकर एवं माला अर्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनके द्वारा किए गए समाज सुधारक कार्यों को याद किया गया।
एवं इसी प्रकार से यूथ कांग्रेस की टीम द्वारा समाज सुधारक कार्य को करने हेतु जोर देने एवं मिलजुलकर करने हेतु संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित हमारे वरिष्ठ एमडी बंजारा जी,युवा कांग्रेस प्रदेश सह-सचिव एवं कोरिया प्रभारी रूबी तिवारी जी शहजाद अहमद खान जी, नौशाद खान जी ,आकाश गोयल जी , अंकुश चौहान जी,सागर शर्मा जी ,इश्तियाज खान जी, अफजल खान जी एवं समस्त युवा कांग्रेस ब्लॉक बालको की टीम उपस्थित थी।