छत्तीसगढ़
पिकनिक मनाने गए 2 SECL अधिकारियों की डूबने से मौत

मनेंद्रगढ़ ‘छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए SECL हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस के 2 अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि, तीनों को तैरना नहीं आता था।
घटना पोड़ी थाना इलाके के नागपुर चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान शुभम मलार निवासी शहडोल और पृथ्वी सेटी निवासी तेलंगाना के रूप में हुई है। दोनों SECL के अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।