WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
राजनीति

पहली से बारहवीं तक के बच्चों को 500-1500 रु प्रतिमाह देने की घोषणा…..

Spread the love

प्रियंका ने की कई बड़ी घोषणाएं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने अपने तीसरे मध्यप्रदेश दौरे में मंडला में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम पहलीं से बारहवी कक्षा तक के बच्चों के हित में बड़ा ऐलान किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बच्चों को बड़ा लाभ दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सभी पार्टी चुनाव में जीत के लिए जोरो-शोरो से तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज मंडला दौरे पर हैं। वे मंडला में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी साथ में थे।

कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश में पहसे से बारहवी तक के बच्चों की निशुल्क पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा बच्चों को हर माह 500 से 1500 रुपए भी दिए जाएंगे। जिसमें पहले पहलीं से आठवी तक के बच्चों को 500 रुपए आठवी से दसवीं तक के बच्चों को 1000 और ग्यारहवीं-बारहवीं के बच्चों को 1500 रुपए महीने दिए जाएंगे। अब देखने वाली बात ये है कि इस घोषणा से कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा पहुँचता है, क्यूंकि हर पार्टी चुनावी वक़्त में कई घोषणाएं करती है लेकिन घोषणा के साथ साथ उम्मीदवार भी मजबूत होना चाहिए, जिसमें कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है खबर लिखें जाने तक कांग्रेस पार्टी ने किसी भी राज्य में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!