कांग्रेस ने जारी किया एक वीडियो ,सोशल मीडिया में खूब धूम मचा रहा , अब तक 10,000 से अधिक लोगों ने देखा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव है जिसकी तैयारी में राजनीतिक दलें जुट चुकी है और एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में चूंकि कांग्रेस की सरकार है और इस वक्त बीजेपी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए वह ईडी और आईटी की रेड को प्रमुख मुद्दा बना रही है क्योंकि प्रदेश में ईडी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी लगातार कांग्रेसियों को इसके जरिए भ्रष्ट साबित करने पर तुली हुई है तो वहीं कांग्रेस लगातार ईडी को भाजपा से जोड़कर हमला करती रही है। चुनावी समर में पिछले विधानसभा में रमन का चश्मा वीडियो से कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा था उसी तर्ज में एक बार फिर से कांग्रेस ने एक नया वीडियो जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है।
आईएनसी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट करते हुए सौदागर फिल्म का सुपर डुपर हिट गाना इलू-इलू, इलू-इलू क्या है, ये इलू-इलू का नया वर्जन तैयार करते हुए ईडी-ईडी, ईडी-ईडी, ये ईडी-ईडी क्या है ये ईडी-ईडी गाना के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा
10,000 से अधिक लोगों ने देखा
“तोहफ़ा क़ुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो, अपने हर दौरे से पहले अपनी एडवांस टीम के रूप में ED को भेजने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.. उनके लिए छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से एक विशेष तोहफ़ा, मोदी जी! ED-चोटी का ज़ोर लगा लो.. शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का।”
इस वीडियो में भाजपा पर तंज करते हुए कुछ कलाकर नजर आ रहे हैं जिन्हें कोई फोन करके कह रहा है कि, मित्रों आज छत्तीसगढ़ में रेड मारना है। उसके बाद एक गाने के जरिए कुछ लोग कहते हैं, ये ईडी-ईडी क्या है ये ईडी-ईडी। वहीं आगे कहते हैं कि, जब बेरोजगारी भत्ता मिलता है तो मोदी ईडी भेजते हैं। जब भूमिहीनों को पैसा मिलता है तो मोदी भेजते हैं ईडी। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा। आईएमसी के ट्यूटर हैंडल पर अब तक 13000 से अधिक लोगों ने इसे देखा है।