WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
रायपुर

 वकालत की सबसे ज्यादा डिग्री वाले  दावेदर छत्तीसगढ़ बीपीजे में है  केन्द्रीय मंत्री और सांसद समेत 15 उम्मीदवार 12वीं पास, 21 ग्रेजुएट, 17 पोस्ट ग्रेजुएट ;  

Spread the love

 विधानसभा चुनाव के लिए बीपीजे सीजी में दो सूची जारी कर चुकी है  प्रदेश की 90 में से 85 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं।बीजेपी की दोनों लिस्ट में प्रोफेशनल डिग्रीधारी ज्यादातर नेताओं ने वकालत की पढ़ाई की है।सूची में बारहवी पास लगभाग 15 उम्मीद वार है जिनमें से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और रायगढ़ सांसद गोमती साय शामिल हैं 6 उम्मेद वार एच जिन्होनें बस 10वीं हाई पास की एच जिन में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी हैं ठीक इसी तरह 10 उम्मीद वार है इनके पास वकालत की डिग्री है इनमे 21 ग्रेजुएशन और 17 पोस्ट ग्रेजुएशन किए गए हैं वही चार डॉक्टर और दो पूर्व एएसआई हैं जिन्होनें पांचवे और आठ तक की पढ़ाई की है..

बीजेपी मेरे प्रोफेशन धरियों में सबसे ज्यादा वकील है इन 10 ईएसई भी एच जिन्होन एलएलबी या एलएलएम जेसे डिग्री को हासिल किया है या इसके बाद सीजी राजनीति में आए हैं

ब्रजमोहन अग्रवाल के पास वकालत की डिग्री

ब्रजमोहन अग्रवाल ने 1977 में छात्र राजनीति की शुरुआत की थी उनके पास MA ,LLB,DBM डिग्री ली थी 1990 में पहली बार विधायक बने और फिर 2018 में 7वीं बार विधायक का चुनाव जीते इस बार भी सीजी रायपुर दक्षिण से पार्टी से ब्रजमोहन जी पर ही भरोसा किया गया है

सीट प्रत्यशी
भरतपुर-सोनहत रेणुका सिंह
बेकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े
सामरी उध्देश्वरी पेकरा
कुनकारीविष्णुदेव साय
पत्थलगांवगोमती साय
लेलुंगासुनीता सत्यानंद राठी
रायपुर पश्चिमराजेश मुंडत
बिंद्रानवागढ़गोवर्धन सिंह माझी
बेशालीनगररिकेश सेन
डोंगर गांवभरत लाल वर्मा
चित्रकोटविनायक गोयल
दातेवाड़ाअटामी
बीजापुरमहेश गागड़ा
धर्मजयगढ़हरिश्चंद्र राठी
राजिमरोहित साहू

netagiri.in में विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9827799070

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!