कोरबा। नगर पालिक निगम, कोरबा के अधीक्षण अभियंता रहे इंजीनियर ग्यास अहमद का आज दोपहर आकस्मिक निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे. वे 2 माह पूर्व ही नगर निगम से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें सीने में दर्द के बाद कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां उपचार के दौरान हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई.
वे अपने सेवाकाल में सिटी बस, खनिज न्यास, अधोसंरचना एवं नगर निगम के कई महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन कर चुके हैं.काफी लंबे अरसे तक निगम में पदस्थापना के कारण आम एवं खास लोगों से उनकी निकटता रही.उनके निधन की खबर बाहर आते ही नगर निगम एवं जानने वालों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.