WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़

उरगा समाधान शिविर में 5535 में से 5058 आवेदनों का हुआ निराकरण

Spread the love

कोरबा 14 मई 2025/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज 14 मई को उरगा स्थित हाई स्कूल भवन में अंतिम चरण का समाधान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में कुल 5535 प्राप्त आवेदनों में से 5058 का निराकरण कर क्षेत्रीय प्रशासन ने सेवा और समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारीकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। राज्य गीत “अरपा पैरी के धार“की सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुष्मिता कमलेश अनंत जनपद सदस्य श्रीमती चन्द्रकांता राजपूत पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाण्डेय सहित 13 ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर के नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे तथा सहायक नोडल श्रीमती कौशाम्बी गबेल (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोरबा) की निगरानी में शिविर का संचालन हुआ।
श्रीमती कौशाम्बी गबेल ने अपने संबोधन में बताया कि उरगा क्लस्टर के 13 ग्राम पंचायतों से प्राप्त कुल 5535 आवेदनों में से 5058 का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया है। शिविर में प्रत्येक विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और समाधान प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई।
शिविर में ग्राम पंचायत उरगा, खोड्डल, अखरापाली को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। इसके साथ ही ग्रामीण हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड 08 ,राशन कार्ड 20,पेंशन स्वीकृति 125 आवास स्वीकृति 05, मृत्यु प्रमाण पत्र 01 एवं जाति प्रमाण पत्र 02 हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुष्मिता अनंत ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए क्षेत्र की समस्याओं, पानी की कमी, सड़कों की स्थिति व औद्योगिक मुआवजा पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
श्री अनिल खुंटे ने विद्युत आपूर्ति और वनों के संरक्षण पर बल दिया, जबकि पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाण्डेय ने ग्राम स्तरीय समस्याओं के त्वरित निराकरण व अतिक्रमण हटाने की मांग की।
सीईओ जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती कौशाम्बी गबेल द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणजनों को धन्यवाद देते हुए शिविर के सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!