छत्तीसगढ़
PM को पसंद आया रायपुर की पुचका-गर्ल का आइडिया:लाखों का पैकेज छोड़कर गोलगप्पे का कैफे शुरू किया

रायपुर की पुचका गर्ल PM नरेंद्र मोदी से मिलीं। अपने यूनिक स्टार्टअप आइडिया की वजह से उन्हें ये मौका मिला। खुद PM नरेंद्र मोदी ने बैठकर उनका प्रेजेंटेशन देखा, और सराहा भी। दरअसल, मंगलवार को देशभर में मुद्रा लोन से कुछ यूनिक और सफल बिजनेस स्टार्टअप करने वालों से दिल्ली में प्रधानमंत्री ने मुलाकात कीं। इनमें छत्तीसगढ़ के रायपुर से ईशा पटेल भी शामिल रहीं।
ईशा का रायपुर में गोलगप्पे (गुपचुप) का कैफे है। हाउस ऑफ पुचका नाम का ये स्टार्टअप हाल ही में ईशा ने शुरू किया है। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर चुकीं ईशा मुंबई की एक कंपनी में 6 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर काम कर रही थीं।





