WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
Uncategorized

श्री निश्चलानंद सरस्वती जी का कोरबा आगमन10 को धर्म सभा को संबोधित करेंगे पूरी पीठाधीश्वर श्री निश्चलानंद सरस्वती जी

Spread the love

Netagiri.in—-कोरबा श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 9

अप्रैल को हो रहा है।

श्री शंकराचार्य जी 9 अप्रैल को रायपुर से आजाद हिंद एक्सप्रेस से चांपा आएंगे। तत्पश्चात चांपा से पहरिया मार्ग होते हुए टीपी नगर चौक पहुंचेंगे। जहां आदित्यवाहिनी के द्वारा स्वागत किया जाएगा।

इसके पश्चात श्री शंकराचार्य जी राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में प्रस्थान करेंगे।

10 अप्रैल को सुबह 11.00 से 1.00 तक दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा। इसके पश्चात निहारिका स्थित दशहरा मैदान में 3.00 से 4.00 बजे तक फूल माला

एवम आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

दशहरा मैदान में दोपहर 4:00 से 5:00 बजे तक आशी, संदीप और अमिशी का भजन

संध्या का आयोजन होगा।

5 बजे श्री शंकराचार्य जी राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन से निहारिका के सामने मधुस्वीट पहुंचेंगे। जहां लड़कियों के कर्मा दल के साथ महिलाएं पुष्प वर्षा करते हुए श्री शंकराचार्य को दशहरा मैदान के धर्म सभा स्थल तक लेकर जाएंगे ।

धर्मसभा स्थल पर युवतियों के द्वारा शंख बजा कर एवं पंडितों के द्वारा स्वस्तिवाचन कर गुरुदेव का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत के बाद श्री शंकराचार्य धर्म सभा को संबोधित करेंगे।

11 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा।

दोपहर 3 बजे लिंक एक्सप्रेस से कोरबा से बिलासपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। आदित्य वाहिनी के जिलाध्यक्ष समस्त पदाधिकारी यों ने धर्म सभा में कोरबा वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मसभा को सफल बनाने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!