WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़

प्रशासन ने दिखाया एक्शन मोड, बस स्टैंड क्षेत्र की नालियों को किया कब्जा मुक्त

Spread the love

सारंगढ़-बिलाईगढ़। बारिश की तैयारी नगरीय प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी है. इस कड़ी में नगर के मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में वर्षों से नाली पर किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन ने सख्ती के साथ हटाने की कार्रवाई की.अवैध कब्जे के कारण बरसात के दिनों में पानी भराव और जलजमाव की समस्या बनी रहती थी,

जिससे यात्रियों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. शुक्रवार को तहसीलदार मनीष सूर्यवंसी नगर पालिका टीम और पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने साफ किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसके साथ नालियों की सफाई के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे बारिश में जलनिकासी सही तरीके से हो सके. स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे आने वाले दिनों में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी. प्रशासन ने अन्य अतिक्रमणों पर भी जल्द कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!